W3.CSS
Bhakti Ras Pravah-भक्ति रस प्रवाह

शनिवार को लोहा खरीदना चाहिए या नहीं -Shanivar ko loha kharidna shubh ya ashubh

शनिवार को लोहा  खरीदना चाहिए या नहीं 

शनिवार को लोहा  खरीदना चाहिए या नहीं , shanivar ko loha kharidna shubh ya ashubh , loha kharidne ka sabse aacha din kaunsa hai
Shanivar ko loha kharidna shubh ya ashubh

जय श्री  कृष्णा   मित्रों  स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग भक्ति रस प्रवाह में  , आपने हमेशा कई लोगों से ये कहते हुए सुना होगा की शनिवार को लोहा नहीं खरीदना चाहिए और कुछ लोगों का कहना है की शनिवार को ही लोहा खरीदना चाहिए , तो दो सोचो के चक्कर में लोग भर्मित हो जाते की आखिर वास्तव में शनिवार को लोहा खरीदना चाहिए या नहीं  या शनिवार को लोहा खरीदना शुभ है या अशुभ।
आज हम आपकी सारी असमंज को दूर करदेंगे जिससे आपको ये पता चल जाएगा की शनिवार को लोहा खरीदें या नहीं।  मित्रों भारतीय संस्कृति में किस दिन यानी कौन से वार को  कौन सी धातु खरीदना चाहिए किस धातु पर किस का अधिकार है ये सब निश्चय भारतीय ज्योतिष के अनुसार होता है , ज्योतिष में ग्रहो की स्तिथि ही ये बताती है की किस दिन किस धातु का और किस तरह प्रयोग करना चाहिए।
https://www.bhaktiraspravah.com/p/bhakti-ras-pravah-shop.html


 हमारे यहां सात वार हैं और भारतीय संस्कृति में जो इन सात वारों की परंपरा है, वो पूरे संसार में इसी क्रम में है  ओर इसी तरह से माने जाते हैं, ओर वारों का उपयोग सबसे पहले भारतीय संस्कृति ने ही आरम्भ किया ओर इनका ये क्रम संसार के लिए भारतीय संस्कृति की एक अनुपम देंन है, इन वारों के क्रम में हमारे यहां पर सोने के  ऊपर सूर्य का अधिकार है ,  दूसरे नंबर पर चंद्रिमा का आता है ओर हमारे यहाँ चांदी पर चंद्रिमा का अधिकार है , तीसरे नंबर पर आता है  ताम्बा जिस पर मंगल का अधिकार है , चौथे नंबर पर आता है  कांसा जिस पर बुद्ध का अधिकार है , पांचवे नंबर पर आता है  पीतल जिस पर गुरु का अधिकार है , छठा आता है रुई  जिस पर गुरु का अधिकार है , सातवा आता है लोहा जिस पर शनि का अधिकार है , यानी लोहे का जो स्वामी है वो शनि है , अब हमारी जो  धरना है कि शनिवार के दिन लोहा नही खरीदना चाहिए ,नही ख़रीदने का विचार बिल्कुल भी गलत है , क्योंकि  लोहे के ऊपर शनि का अधिकार माना गया है ओर अर्थशास्त्र में तेजी मंदी में जहां ज्योतिष का विचार किया गया है, वहां लोहे की तेजी मंदी जानने के लिए शनि की गति, शनि की चमक , शनि का विभिन्न ग्रहो से बनने वाला योग,इन्ही के ऊपर लोहे का भाव निर्भर रहता है, यानी की जब किसी धातु की गणित पूरी तरह उसके स्वामी पर निर्भर है , जैसे की हमने बताया की  लोहे की शनि पर , तो उस दिन  उसी की चीज खरीदने में  कोई भी दिक्कत नहीं है।

शनिवार को लोहा  खरीदना चाहिए या नहीं , shanivar ko loha kharidna shubh ya ashubh , loha kharidne ka sabse aacha din kaunsa hai
शनिवार को लोहा  खरीदना चाहिए या नहीं

 इसके अलावा विगत दशाब्दियों में भारत वर्ष में जो श्रेस्ठ पंड़ित हुए उनमें एक नाम आता है पंडित गोपेश कुमार जी ओझा का  , पंडित गोपेश कुमार ओझा ने भारतीय ज्योतिष के  पुरातन ग्रंथों के जो  संस्कृत में थे उनमें से कई श्रेस्तम ग्रंथों का श्रेष्ठतम अनुवाद  किया है , इसी क्रम में इन्होने एक पुस्तक लिखी है जिसका नाम है सुगम ज्योतिष प्रवेशिका ,इसमें भी इन्होंने यही मत व्यक्त किया है की शनिवार के दिन लोहा खरीदना चाहिए , शनिवार के दिन लोहा खरीदने से कोई भी किसी भी तरह की मानसिक , आर्थिक हानि नही होती है ,यानी की ये अनुभव सिद्ध है  शनिवार को लोहा खरीदने से किसी भी तरह  की हानि नहीं  होती है।
 इसके अलावा यदि शनिवार के दिन सोना खरीदा जाए तो जरूर हानि हो सकती है , इसके पीछे भी जो कारण है वो है ज्योतिष के ग्रहों की मित्रता एवं शत्रुता ,जिस प्रकार लोहे पर शनि का अधिकार है उसी तरह सोने पर सूर्य का अधिकार है , ओर  सूर्य और शनि की शत्रुता ज्योतिष के क्रम के अनुसार है, ज्योतिष में यदि सबसे ज्यादा शत्रुता यदि किसी ग्रह में मानी गयी है वो सूर्य और शनि है.
हमें उम्मीद है की आपकी ये दुभिदा अब दूर हो गयी होगी की शनिवार को लोहा खरीदना चाहिए या नहीं ,यदि आपको ये  अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
जय श्री कृष्णा

 ये भी पढ़ें    :


Bhakti Ras Pravah-भक्ति रस प्रवाह
Bhakti Ras Pravah-भक्ति रस प्रवाह



shreeSriShriLordGodBhagwan, Jai, Jay, Karma, Peace, Value, SanskarHinduReligion, Sect, BhajanAarti, Song, Chalisa, Praise, MantraMeditationMind, EnlightenmentDevotional, Guru, Guide, Divine, Force, TempleYoga, Dance, Pooja, Archana, Hare, Healing, Master, Teaching, SanskritIndiaCulture, Daily, Life, PrayerRam, SitaShiva, Shankar, GaneshGanpatiKrishnaLaxmiSaraswatiHanumanSai BabaKaliDurga, Ambe, Shreenathji, Maa, Hindi, MP3, Download, StotraVishnu, MahalaxmiRamayanGayatri, Free, Album, Sangraha , 108 chanting gayatri mantra .gayatri mantra ,bhakti ras pravah ,bhajan , bhakti bhajan ,shri ram ,jai hanuman,devotional,spiritual,spirituality,deity,hindu dharm gayan , hindu mythology , hindu litrature ,hindu granth ,vedas , atharved ,ayurved ,dharmik granth ,jyotish,vrat ,tyohaar,panchaang,grath , mahabharat , Bhagvad geeta





Post a Comment

0 Comments