मेरा तू ही भोलेनाथ भोलेनाथ भजन गाना हिंदी में
![]() |
bholenaath bhajan song lyrics in hindi |
⬆ Play Mera Tu Hi Bholenaath Bhajan Song⬆
Singer : Vikas Dutt Chaturvedi
Lyrics: Vikas Dutt Chaturvedi
Music : Vikas Dutt Chaturvedi
Label : Vikas Dutt Chaturvedi
में दास हूँ भोले तेरा
तेरे दर पर डालूं डेरा
एक तू ही सत्य अनंत यहाँ
वाकी माया का फेरा
में दास हूँ भोले तेरा
तेरे दर पर डालूं डेरा
एक तू ही सत्य अनंत यहाँ
वाकी माया का फेरा
काल नहीं महाकाल तू भोले
नृत्य में तांडव करे तू भोले
काल नहीं महाकाल तू भोले
नृत्य में तांडव करे तू भोले
भस्म की चादर से लिपटा है
रूप भयंकर तेरा
में दास हूँ भोले तेरा
तेरे दर पर डालूं डेरा
एक तू ही सत्य अनंत यहाँ
वाकी माया का फेरा
पंचतत्व का सार तू भोले
लेता विश्व का भार तू भोले
पंचतत्व का सार तू भोले
लेता विश्व का भार तू भोले
गंगाधरी अविनाशी तू
वास कैलाश है तेरा
में दास हूँ भोले तेरा
तेरे दर पर डालूं डेरा
एक तू ही सत्य अनंत यहाँ
वाकी माया का फेरा
तेरी शरण में हूँ जब भोले
कष्ट मिटे मेरे जग के भोले
तेरी शरण में हूँ जब भोले
कष्ट मिटे मेरे जग के भोले
सर्व जगत मेने त्याग दिया
अब कोई नहीं है मेरा
में दास हूँ भोले तेरा
तेरे दर पर डालूं डेरा
एक तू ही सत्य अनंत यहाँ
वाकी माया का फेरा
0 Comments