अयोध्या जाउंगी भजन गाना लिरिक्स हिंदी में
![]() |
Ayodhya Jaungi Bhajan Lyrics |
Play & Listen Ayodhya Jaungi Bhajan Song
अयोध्या जाउंगी भजन गाना हिंदी में सुनिए
⬆ Ayodhya Jaungi Bhajan Song⬆
Singer : Vikas Dutt Chaturvedi
Lyrics: Traditional
Music : Vikas Dutt Chaturvedi
Label : Vikas Dutt Chaturvedi
मेरे उठे मेरे उठे
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
अयोध्या जाउंगी श्री राम के दर्शन पाऊँगी
अयोध्या जाउंगी श्री राम के दर्शन पाऊँगी
मेरे भाग्य मेरे भाग्य
मेरे भाग्य खुले या जीवन के
अयोध्या जाउंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
छोड़ दियो मेने भोजन पानी
श्री राम की याद में
छोड़ दियो मेने भोजन पानी
श्री राम की याद में
मेरे नैनं मेरे नैनं
मेरे नैनं बरसे नीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाउंगी
इस दुनिया के रिश्ते नाते
सब ही छोड़ दिए
इस दुनिया के रिश्ते नाते
सब ही छोड़ दिए
में कैसे में कैसे
में कैसे दिखाऊं दिल चीर सखी
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर सखी
आयोध्या जाउंगी
श्री रघुवर की सूरत कि
दिवानी हो गयी
श्री रघुवर की सूरत कि
दिवानी हो गई
में कैसे में कैसे
में कैसे धारूँ धीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर सखी
आयोध्या जाउंगी
नैन लाडे रघुवर से में तो
पागल कर डारि
नैनं लडे रघुवर से में तो
पागल कर डारि
दुनिया ते दुनिये ते
दुनिया ते भयो आखीर सखी
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
अयोध्या जाउंगी श्री राम के दर्शन पाऊँगी
अयोध्या जाउंगी श्री राम के दर्शन पाऊँगी
मेरे भाग्य मेरे भाग्य
मेरे भाग्य खुले या जीवन के
अयोध्या जाउंगी
मेरे उठे विरह की पीर साखि
आयोध्या जाऊंगी
ये भी सुनें :
0 Comments