मेरा कान्हा मुरलीवाला भजन गाना हिंदी में
![]() |
kanhaji bhajan song lyrics in hindi |
Play & Listen Mera Kanha Muraliwala krishna Bhajan Video Song
मेरा कान्हा मुरलीवाला कान्हाजी भजन गाना हिंदी में सुनिए
⬆ Play Mera Kanha Muraliwala krishna Bhajan Song⬆
Audio👇
Singer : Vikas Dutt Chaturvedi
Lyrics: Vikas Dutt Chaturvedi
Music : Vikas Dutt Chaturvedi
Label : Vikas Dutt Chaturvedi
मेरा कान्हा मुरलीवाला
सारे जग का है रखवाला
तन मन बारी जाऊँ में
वो सांवरी सूरत वाला
मेरा कान्हा मुरलीवाला
सारे जग का है रखवाला
तन मन बारी जाऊँ में
वो सांवरी सूरत वाला
नाग पे करे वो ताता थैया
दिल चुरले वो चीर चुराया
नाग पे करे वो ताता थैया
दिल चुरले वो चीर चुराया
मटकी फोड़ गोपियों की वो
गौओं का रखवाला
मेरा कान्हा मुरलीवाला
सारे जग का है रखवाला
तन मन बारी जाऊँ में
वो सांवरी सूरत वाला
मोर मुकुट पीतम्बरधारी
सर्वजागत वो गिरिवर्धारी
मोर मुकुट पीतम्बरधारी
सर्वजागत वो गिरिवर्धारी
मंद मधुर मुस्कानिया वाला
गोकुल का नंदलाला
मेरा कान्हा मुरलीवाला
सारे जग का है रखवाला
तन मन बारी जाऊँ में
वो सांवरी सूरत वाला
तेरी भक्ति का पागल हूँ मैं
नैनो से तेरे घायल हूँ में
तेरी भक्ति का पागल हूँ मैं
नैनो से तेरे घायल हूँ में
तेरे नाम का जाप करुण में
भक्ति हूँ मथुरा वाला
मेरा कान्हा मुरलीवाला
सारे जग का है रखवाला
तन मन बारी जाऊँ में
वो सांवरी सूरत वाला
0 Comments