Ye Jeevan Behta Paani Motivational Bhajan
![]() |
Motivational Bhajan Song Lyrics in Hindi |
Play & Listen Ye Jeevan Behta Paani Motivational Bhajan Video Song
ये जीवन बहता पानी भजन गाना हिंदी में सुनिए
⬆ Play Ye Jeevan Behta Paani Motivational Bhajan Song⬆
Audio👇
Singer : Sunil Dutt Chaturvedi
Lyrics: Traditional
Music : Vikas Dutt Chaturvedi
Label : Vikas Dutt Chaturvedi
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
तेरे वादे चार दिनों के , तेरे वादे चार दिनों के
यहाँ दो दिन की जिंदगानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
लुटा दिए अनमोल खजाने , स्वांस गयी सब बीत रे
करि न हरी से प्रीत , करि न हरी से प्रीत
लुटा दिए अनमोल खजाने , स्वांस गयी सब बीत रे
करि न हरी से प्रीत
नहीं रही है नहीं रहेगी ,नहीं रही है नहीं रहेगी
ये तेरी नूरानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
मात पिता भ्राता सुख बंधू , यार मुसाफिर खाना
सर धुन धुन पछताना सर धुन धुन पछताना
मात पिता भ्राता सुख बंधू , यार मुसाफिर खाना
सर धुन धुन पछताना
मोह ममता की टूटे सीढ़ी मोह ममता की टूटे सीढ़ी
न मंजिल ठहरानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
ये परदेश सभी परदेशी कौन कहाँ पर छूटे
कब कच्चा धागा टूटे
कच्चा धागा टूटे कच्चा धागा टूटे
ये परदेश सभी परदेशी कौन कहाँ पर छूटे
कब कच्चा धागा टूटे
बिछुड़ बिछुड़ कर कोई मिले न ,बिछुड़ बिछुड़ कर कोई मिले न
झूटी पड़ी कहानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
बचपन बीता गयी जवानी अंत बुढ़ापा आया
तू चेत न अब तक लाया
तू चेत न अब तक लाया तू चेत न अब तक लाया
बचपन बीता गयी जवानी अंत बुढ़ापा आया
तू चेत न अब तक लाया
प्रेमी बनो श्याम सूंदर के प्रेमी बनो श्याम सूंदर के
ये दुनिया वीरानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
तेरे वादे चार दिनों के , तेरे वादे चार दिनों के
यहाँ दो दिन की जिंदगानी
ये जीवन बहता पानी , ये जीवन बहता पानी
0 Comments